ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, इस डेट तक कर सकते हैं आवेदन
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संस्थान में 112 पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत हेड कांस्टेबल (एजुकेशन और स्ट्रेस काउंसलर) के पद भरे जाएंगे.
अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान विषय के साथ डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला और ई-सर्विसमैन से जुड़े उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 5 अगस्त, 2024 है.