Uttar Pradesh By Polls: अखिलेश यादव की SP से निपटने को BJP का प्लान रेडी! चल सकती हैं यह बड़ा दांव
अंग्रेजी अखबार 'दि टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी मुरादाबाद की सीट से मुस्लिम प्रत्याशी को मौका दे सकती है.
मुरादाबाद के तहत कुंदरकी (Kundarki) विधानसभा सीट आती है, जहां से किसी अल्पसंख्यक को टिकट दिया जा सकता है.
सूत्रों के हवाले से आई खबर में इस संभावना के बाद सियासी गलियारों चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि, उम्मीदवार का नाम तय नहीं हुआ है.
अगर बीजेपी ने कुंदरकी से किसी मुसलमान को कैंडिडेट बनाया तो साल 2019 के बाद पार्टी की ओर से किसी मुस्लिम को मौका मिलेगा.
बीजेपी ने 2019 में मुख्तार अब्बास नकवी को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया था. उसके बाद किसी भी यूपी चुनाव में मुस्लिम को मौका न मिला.
यही वजह है कि राजनीतिक विश्लेषकों से लेकर चुनावी चाणक्यों की निगाह अब मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीटों पर है.
बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने 'टीओआई' को बताया कि यूपी बीजेपी के सीनियर पदाधिकारी फिलहाल एक प्रमुख मुस्लिम चेहरे के संपर्क में थे.
यूपी बीजेपी की टॉप लीडरशिप को लगता है कि वह उपचुनाव में इस रणनीति के जरिए खोई हुई पकड़ फिर से हासिल कर सकती है.
यूपी में कुंदरकी समेत 10 सीटों पर उप-चुनाव होना है. इनमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर हैं.