Akhilesh Yadav News: लोकसभा में बढ़ा कद तो यूपी से बाहर निकले अखिलेश यादव! अब इस राज्य पर निशाना
संसद के निचले सदन यानी कि लोकसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) का कद बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश (यूपी) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी के फैलाव की दिशा में काम कर रहे हैं.
यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बाद सपा के तीसरे नंबर की पार्टी (कुल 37 सीटों के साथ) बनने पर अखिलेश यादव अब दूसरे राज्यों में भी साइकिल दौड़ाने के प्रयास में जुटे हैं.
सूत्रों के हवाले से कुछ टीवी मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अखिलेश यादव की निगाह अब दो चुनावी राज्यों पर हैं. ये राज्य हरियाणा और महाराष्ट्र हैं, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
सियासी गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है कि सपा और कांग्रेस का गठजोड़ यूपी के बाद इन दोनों राज्यों (हरियाणा और महाराष्ट्र) में भी नजर आ सकता है, जिसके लिए फॉर्मूला भी आ चुका है.
विपक्ष के इंडिया ब्लॉक के बैनर तले सपा ने हरियाणा में पांच तो महाराष्ट्र में 12 सीटों पर दावा कर दिया है, जबकि इसके बदले में वह यूपी विस उप-चुनाव में कांग्रेस को दो सीटें दे सकती है.
सपा और कांग्रेस के बीच गिव एंड टेक (एक हाथ दो और एक हाथ लो) वाले फॉर्मूले पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है पर कहा जा रहा है कि सपा इसपर सोच-विचार कर रही है.
हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं, जबकि महाराष्ट्र में 288 विस सीटों पर चुनाव होना है. अक्तूबर के आस-पास होने वाले इन इलेक्शंस के साथ यूपी विस के उप-चुनाव (10 सीटों पर) भी हो सकते हैं.