Nitish Kumar: नीतीश कुमार के लिए धड़कता है इनका दिल! हम नहीं कह रहे, खुद ही बता दिया
हम बात कर रहे हैं पूर्व आईएएस अफसर और बिहार सीएम के पूर्व सचिव मनीष वर्मा की. उन्होंने मंगलवार (नौ जुलाई, 2024) को जेडी(यू) की सदस्यता ली.
जेडी(यू) का हिस्सा बनने के बाद मनीष वर्मा ने खुलासा किया कि वह काफी पहले से दिल या मन से जेडी(यू) का हिस्सा थे, जबकि अब वह दल में आ चुके हैं.
मनीष वर्मा के मुताबिक, वह लंबे समय से नीतीश कुमार को फॉलो कर रहे हैं. वह कभी टीवी पर नीतीश कुमार के भाषणों को ध्यान से देर-देर तक सुना करते थे.
जेडी(यू) नेता बनने के बाद मनीष वर्मा बोले कि नीतीश कुमार का व्यक्तित्व असाधारण है. उन्हें उनसे प्रेरण मिलती है और सुशासन बाबू (सीएम) बेहद अद्भुत हैं.
पूर्व आईएएस अफसर ने बताया कि उन्हें आठ वर्ष तक नीतीश कुमार के पास रहकर चीजें जानने-सीखने का मौका मिला. उन्होंने इस दौरान बहुत कुछ समझा.
मनीष कुमार ने आगे का प्लान प्लान बताया, कोशिश रहेगी कि जेडी(यू) परिवार का सदस्य बनकर रहूं, जिसे आशीर्वाद मिले. मैं हर जिम्मेदारी का पालन करूंगा.
बिहारशरीफ से ताल्लुक रखने वाले मनीष कुमार ने कहा कि बाहर से आए अनजान पदाधिकारी (खुद के संदर्भ में) को नीतीश कुमार ने पूर्णिया और पटना डीएम बना दिया.