क्या गांधी परिवार से डरते हैं नरेंद्र मोदी? BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- PM नहीं कर सकते सामना, जब CM थे तब से...
छह बार सांसद रहे सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार (तीन जुलाई, 2024) सुबह दावा किया कि नरेंद्र मोदी गांधी परिवार के लोगों से नहीं लड़ सकते हैं.
'एक्स' (पहले टि्वटर) पोस्ट के जरिए पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, नरेंद्र मोदी जब मुख्यमंत्री (गुजरात के) थे, तब से वह उनसे मिले हुए हैं.
विराट हिंदुस्तान संगम के अध्यक्ष के मुताबिक, नरेंद्र मोदी या अमित शाह मेरे सबूतों के आधार पर राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करा सकते हैं.
हार्वर्ड से इकनॉमिक्स में पीएचडी होल्डर सुब्रमण्यम स्वामी ने पोस्ट में बताया कि राहुल गांधी के पास ब्रिटिश नागरिकता है, जिसके उनके पास सबूत हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे सवाल उठाया कि इस सबके बाद भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक्शन लेने (राहुल गांधी के खिलाफ) से क्यों बच रहे हैं?
बीजेपी नेता ने यह भी पूछा कि क्या मामले का हरेन पांड्या (गुजरात के पूर्व मंत्री) और बृजगोपाल हरकिशन लोया के मर्डर से तो लेना-देना नहीं है.
वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी या अपनी ही पार्टी को घेरा हो. वह इससे पहले भी उनकी आलोचना कर चुके हैं.