अब घर बैठे भी बुक कर सकते हैं प्लेटफॉर्म टिकट, बस करना होगा यह काम
किसी को भी अगर ट्रेन से सफर करना होता है. तो उसके लिए उसके पास टिकट जरूरी होती है. चाहे वह रिजर्वेशन की टिकट हो या फिर सामान्य टिकट.
इतना ही नहीं अगर किसी को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी जाना होता है. तो उसे प्लेटफाॅर्म टिकट खरीदनी होती है. पहले प्लेटफार्म टिकट के लिए लंबी लाइन लगानी होती थी.
लेकिन अब ऐसा नहीं है अब कोई भी ऑनलाइन यूटीएस ऐप के जरिए प्लेटफॉर्म टिकट खरीद पाएगा. इस ऐप के जरिए सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट ही नहीं बल्कि जरनल की टिकट भी खरीदी जा सकती है.
ऑनलाइन टिकट लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल के ऐप स्टोर से यूटीएस ऐप को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद ऐप में आपको अपनी जानकारी जिसमें नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर के खुद को रजिस्टर करना होगा.
इसके बाद आपके सामने होम स्क्रीन ओपन होगी यहां पर आपको बुक टिकट का ऑप्शन मिलेगा. दिए गए ऑप्शन से आपको प्लेटफार्म टिकट सेलेक्ट करके बुक कर लेनी होगी. इसकी कीमत 10 रुपये होगी.
इसमें आप पेपरलेस और पेपर सहित टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें यह लोकेशन बेस्ड ऐप है. अगर आप रेलवे स्टेशन के एरिया में नहीं होंगे. तो आप प्लेटफार्म टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. इसके लिए फोन की लोकेशन भी ऑन होना जरूरी है.