Shyam Rangeelaa Net Worth: 10 साल पहले PM नरेंद्र मोदी को श्याम रंगीला करते थे सपोर्ट, अब कर रहे तगड़ा विरोध; जानिए कितनी संपत्ति के हैं मालिक
उत्तर प्रदेश (यूपी) के वाराणसी से इस आम चुनाव में एंटरटेनर श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सियासी मैदान में निर्दलीय उतरे हैं.
पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से आगे के प्लान पर बात करते हुए श्याम रंगीला बोले, नॉमिनेशन कन्फर्म होने के बाद मैं कैंपेन में जी-जान से जुटूंगा.
10 साल पहले तक पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करने वाले श्याम रंगीला अब उनके खिलाफ खड़े हैं. उन्होंने कहा- मुझे भी गंगा मैया ने गोद लिया है.
मीडिया को खुद की ताकत मानने वाले श्याम रंगीला सिर्फ 12वीं पास (2012 में) हैं. वह हनुमानगढ़ में बड़ोपल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से पढ़े हैं.
मूल रूप से राजस्थान में अनूपगढ़ जिले के रहने वाले कॉमेडियन ने जब चुनावी हलफनामा दाखिल किया तो इसके जरिए उनकी संपत्ति का भी पता चला.
श्याम रंगीला के पास 12 लाख 54 हजार 751 रुपए की चल संपत्ति है. एफेडेविट के मुताबिक, उनके पास 35 हजार रुपए कैश में हैं.
यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक्टिव रहने वाले श्याम रंगीला ने हलफनामे में यह भी बताया उनके पास कोई जेवर या हथियार नहीं है.
श्याम रंगीला की अचल संपत्ति का बड़ा हिस्सा बैंक खातों और कुछ योजनाओं में लगा हुआ है, जबकि उनके पास मारुति सुजूकी की एक बलेनो कार है.
अचल संपत्ति की बात करें तो श्याम रंगीला के पास चार लाख रुपए (मौजूदा बाजार मूल्य) की गैर-कृषि भूमि है. यह उन्होंने 26 मार्च, 2024 को खरीदी थी.
चुनावी हलफनामे में श्याम रंगीला ने पेशे वाले कॉलम में खुद के कॉमेडियन होने की जानकारी दी है और उन्हें इसी हास्य कला से इनकम होती है.