Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल से अबतक के कुछ यादगार लुक्स
अदिति राव हैदरी ने कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर पीले रंग की लेयर्ड माइकल सिन्को गाउन में धूम मचाया था. इस अनोखे रफ़ल बॉल गाउन में उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
कान्स 2022 में दीपिका पादुकोण ने भी रेड कार्पेट पर सबका ध्यान खींचा था. उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला की सफेद साड़ी में अपना जलवा बिखेरा था. ऑर्गेंजा-रफ़ल साड़ी के साथ जुड़ा भारी मोती वर्क वाला नेकपीस अब भी लोगों के जहन में है.
कान्स 2021 में बेला हदीद ने रेड कार्पेट के लिए शिआपरेल्ली FW21 कलेक्शन से एक लंबी आस्तीन वाले ब्लैक गाउन को चुना. हालांकि, जिस चीज़ ने पोशाक को वायरल किया वह उनकी चेस्ट का डिज़ाइन था, जिसमें कपड़े के बजाय गोल्डन ह्यूमन लंग्स आकृति वाले हार को सजाया गया था.
कान्स 2023 में ईशा गुप्ता ईशा गुप्ता ने काफी रिस्की थाई-हाई स्लिट गाउन को कैरी किया. सफेद रंग की इस ड्रेस में कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर पहुंचकर ईशा ने सभी को बातें करने पर मजबूर कर दिया. लेबनानी फैशन डिजाइनर निकोलस जेब्रान द्वारा डिजाइन किए गए इस सफेद गाउन में छाती के ऊपर फूलों से कॉलर की सजावट की गई थी.
कान्स की क्वीन कहे जाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय हर साल अपनी उपस्थिती दर्ज कराती हैं. दिवा ने ब्लैक मेटालिक गाउन के साथ हाइलाइटेड चीकबोन्स और विंग्ड आईलाइनर के साथ रेड पॉप लिप्स को कैरी सबका ध्यान खींचा.
इस लिस्ट में एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम लेना भी जरूरी है, जिन्होंने पिछले साल कान्स में अपना डेब्यू किया. उन्होंने इस खास मौके लिए ब्लैक एंड व्हाइट कलर की साड़ी को चुना था, जिसमें उनका लुक रॉयल लग रहा था.