Shivraj Singh Chouhan Son Remark: क्या बुधनी सीट से चुनाव लड़ेंगे शिवराज सिंह चौहान के बेटे? MP में एक्टिव हुए कार्तिकेय, अटकलों को मिला बल
उनके इस बयान पर सियासी बवाल मचा हुआ है. कार्तिकेय सिंह ने यह बयान शुक्रवार (21 जून) को सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भेरुंदा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, मैं अभी दिल्ली से लौटा हूं. पहले भी हमारे नेता (शिवराज चौहान) मुख्यमंत्री के तौर पर लोकप्रिय थे लेकिन मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों लगता है कि जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे, तब वह अधिक लोकप्रिय हो गए.
उन्होंने आगे कहा, अब जब हमारे नेता इतनी बड़ी जीत हासिल करके गए हैं तो आज पूरी दिल्ली भी उनके सामने नतमस्तक है. पूरी दिल्ली भी उन्हें जानती है, पहचानती है, उनका सम्मान करती है. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, कश्मीर से कन्याकुमारी तक अगर शीर्ष नेताओं की गिनती की जाए तो हमारे नेता शिवराज सिंह चौहान का नाम भी उसमें शामिल है.
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली में केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के हलकों में उन संभावित नामों को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं, जो पूर्व मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में उनके उत्तराधिकारी बन सकते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल और सीहोर में सत्तारूढ़ पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि दो नाम - विदिशा के पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव और कार्तिकेय सिंह चौहान बुधनी से संभावित बीजेपी उम्मीदवार के लिए सबसे आगे हैं.
कार्तिकेय निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं, खासकर 2018 से (तब से वे अपने पिता के लिए चुनाव और निर्वाचन क्षेत्र का प्रबंधन कर रहे हैं), विदिशा लोकसभा सीट से 2019 के विजेता भार्गव को भी पूर्व सीएम का करीबी माना जाता है और वे पसंदीदा विकल्प हो सकते हैं, खासकर इसलिए क्योंकि पार्टी पारिवारिक राजनीति को लेकर सहज नहीं है.
हालांकि कार्तिकेय सिंह के इस बयान के बाद इन अटकलों को कितना बल मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. क्योंकि शिवराज सिंह चौहान के बेटे के इस बयान पर विपक्ष ने भी हमला शुरू कर दिया है.