क्या रणबीर कपूर को फिल्म में लेने से खफा हो गए थे कार्तिक आर्यन ? एक्टर बोले - ‘मैं पजेसिव हूं’
दरअसल कार्तिक आर्यन ने लव रंजन की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वो डायरेक्टर की 'आकाश वाणी' और 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी फिल्मों में नजर आए.
वहीं जब लव रंजन 'तू झूठी मैं मक्कार' बना रहे थे तो उन्होंने कार्तिक को छोड़कर इस मूवी में रणबीर कपूर को कास्ट कर लिया. ऐसे में जब ये खबरें सामने आने लगी थी कि कार्तिक लव रंजन के बीच में दरार आ गई है. इसको लेकर अब हाल ही में कार्तिक ने खुलकर बात की.
कुछ वक्त पहले कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को प्रमोट करने 'दी लल्लनटॉप' पहुंचे थे. इसी दौरान जब उनसे लव रंजन के साथ बिगड़े रिश्ते को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा कि, ''ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने फिल्म से पहले मुझे इंफॉर्म किया था और इसके लिए उनके पास कई वजहें थीं, इसलिए मैं फिल्म में कास्ट नहीं हुआ हालांकि मैंने कैमियो किया था.''
कार्तिक आर्यन ने कहा कि '' हम दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत सहज हैं और इन सब चीजों से हमारे रिश्ते पर कोई असर नहीं होगा. हां लेकिन मैं अपनी टीम और अपने डायरेक्टर्स को लेकर बहुत पज़ेसिव हूं.''
बात करें कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैम्पियन' की तो 14 जून को रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस में काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है.
वहीं इसके बाद एक्टर बहुत जल्द 'भूल-भुलैया 3' और अनुराग बासू की एक अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आने वाले है.