Haryana Elections: 6 सीटें और 3 दिन! हरियाणा में सियासी गेम पलटने आ रहे राहुल-प्रियंका
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मात्र अब चार दिन ही शेष है. सभी पार्टियों ने अपने अपने घोषणापत्र भी जनता के सामने रख दिए हैं, लेकिन चुनाव के प्रचार के आखिरी चार दिनों में कांग्रेस कुछ नया गेम करने वाली है.
चुनाव प्रचार के आखिरी चार दिन कांग्रेस पूरी ताकत झोंकने वाली है. तीन दिनों तक राहुल गांधी लगातार यात्रा करने वाले हैं. सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं बल्कि दो अक्टूबर को प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सभाएं करेंगे.
चुनाव प्रचार की कड़ी में राहुल गांधी आज (सोमवार 30 सितंबर) अंबाला से हरियाणा विजय संकल्प यात्रा शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें हरियाणा कांग्रेस के कई कद्दावर नेता शामिल होंगे.
पहले दिन यानी राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी मौजूद रहेंगी. बता दें कि हरियाणा चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी वाड्रा का ये पहला दिन होगा. वहीं 2 अक्टूबर को प्रियंका गांधी तीन सभाएं करेंगी, जिनमें से एक सभा विनेश फोगाट के लिए जुलाना में होगी और इसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की रैलियां भी होंगी.
राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से आज अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र के छह सीटों पर जनसंपर्क करेंगे. वहीं कल ये यात्रा बहादुरगढ़, सोनीपत, जींद से होकर गुजरेगी. इसके बाद एक दिन का ब्रेक लिया जाएगा, जिसके बाद चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल गांधी दक्षिण हरियाणा में यात्रा निकालेंगे.