पवन कल्याण के पास अब Y+ सुरक्षा भी: तीन बीवियों से हुए चार बच्चे, 12 गाड़ियां भी हैं; जानें- कितनी संपत्ति के हैं मालिक
आंध्र प्रदेश की सरकार ने एक्टर से राजनेता बने पवन कल्याण को वाई-प्लस सिक्योरिटी के अलावा बुलेटप्रूफ कार भी अलॉट की है.
बुधवार (19 जून, 2024) को पवन कल्याण आंध्र के पंचायत राज, ग्रामीण विकास, पर्यावरण और वन मंत्री का पदभार संभालेंगे.
पवन कल्याण ने तीन शादियां कीं. पहली मैरिज 1997 में नंदिनी से हुई पर उनके साथ यह रिश्ता सिर्फ 10 साल तक ही चल सका.
दूसरी शादी रेणु देसाई (एक्ट्रेस और को-स्टार) से 2008 में की. पवन कल्याण को उनसे दो बच्चे भी हुए लेकिन यह 2012 में टूट गई.
फिर तलाक के बाद पवन कल्याण ने तीसरा विवाह किया. उन्होंने रशिया की मॉडल अन्ना को जीवनसंगिनी बनाते हुए उनसे विवाह रचाया.
पवन कल्याण को अन्ना ने एक बेटा है, जबकि उनकी कुल चार संताने हैं. बच्चों से इतर उनके पास लगभग 12 गाड़ियां (कार) हो गई हैं.
चुनावी हलफनामे के मुताबिक, एक्टर से नेता बने पवन कल्याण की संपत्ति में पिछले पांच साल के दौरान 215% से अधिक की वृद्धि हुई.
आंध्र प्रदेश विस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान पवन कल्याण ने 164.52 करोड़ रुपए की पारिवारिक संपत्ति घोषित की.
जन सेना नेता के पास 41.65 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जिसमें 14 करोड़ रुपए की 11 गाड़ियां (मर्सिडीज और रेंज रोवर आदि) हैं.