Election Result 2023: ये हैं चारों राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार, कौन जीता कौन हारा, यहां जानिए
बीजेपी ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. वहीं, तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बनाएगी. इस बार चुनावी मैदान में हजारों प्रत्याशियों ने ताल ठोकी, जिनमें कई प्रत्याशी करोड़पति थे. आज हम आपको चारों राज्यों के सबसे अमीर उम्मीदवारों के बारे में बताने जा रहे है. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी विवेकानंद राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उन्होंने चेन्नूर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा. विवेकानंद की कुल संपत्ति 6,06,67,86,871 रुपये है. इसमें 3,80,76,38,171 रुपये चल और 2,25,91,48,700 रुपये की अचल संपत्ति है. विवेकानंद ने 37515 मतों के अंतर से चुनाव जीता.
राजस्थान में विधानसभा की 199 सीटों के लिए सैकड़ों प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन रईसी के मामले में चूरू निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रफीक मंडेलिया ने राजस्थान में सबको पीछे छोड़ दिया है. रफीक मंडेलिया राजस्थान के राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार रहे. इन्होंने कुल 1,66,48,38,662 (166+ करोड़) रुपये की संपत्ति घोषित की.
मध्य प्रदेश के अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो इसकी फेहरिस्त बहुत लंबी है. कई धन्ना सेठ चुनावी मैदान में उतरे, लेकिन सबसे अमीर कैंडिडेट की कुर्सी पर रतलाम से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी चैतन्य कश्यप ने कब्जा जमाया. इसके साथ ही चैतन्य कश्यप ने 60708 मतों के अंतर से जीत दर्ज की. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, चैतन्य कश्यप के पास करीब 296 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के कुल उम्मीदवारों में से 46 उम्मीदवार करोड़पति थे, लेकिन इन सब में सबसे अमीर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार खड़गराज सिंह थे, जिनके पास 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. खड़गराज सिंह कवर्धा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थे और वे पूर्व शाही परिवार के वंशज हैं. हालांकि उन्हें जीत नसीब नहीं हुई.