Photos: Manipur में सड़कों पर खड़े समर्थकों से मिले PM Modi, सेल्फी भी खिंचवाई, जनता ने किया जोरदार स्वागत
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंगांग में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सड़कों पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए. जिसके बाद पीएम मोदी अपनी कार रुकवाकर सबसे मिले और जनता के साथ सेल्फी भी खिंचवाई. देखें तस्वीरें.
पीएम मोदी ने समर्थकों से मिलने का एक वीडियो ट्विटर पर भी पोस्ट किया है.
पीएम मोदी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- मणिपुर के अनमोल पल. स्नेह के लिए आभारी हूं.
हिंगांग में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जमकर कांग्रेस पर हमले किए. पीएम मोदी ने कहा कि दशकों के कांग्रेस शासन में मणिपुर को असमानता और असंतुलित विकास ही मिला, लेकिन बीते 5 वर्षों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार ने मणिपुर के विकास का पूरी ईमानदारी से प्रयास किया है.
पीएम मोदी ने कहा- ये चुनाव मणिपुर के आने वाले 25 साल को निर्धारित करने वाला है, स्थिरता और शांति की जो प्रक्रिया इन 5 सालों में शुरू हुई है उसमें अब हमें स्थायी बनाना है.
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने मणिपुर में असंभव को भी संभव बनाया है. बंद और ब्लॉकेड से मणिपुर का शहर हो या गांव, हर क्षेत्र को राहत मिली है. वरना कांग्रेस सरकार ने तो बंद और ब्लॉकेड को ही मणिपुर का भाग्य बना दिया था.
पीएम मोदी ने आगे कहा- कांग्रेस पार्टी ने पूर्वोत्तर के लोगों की भावनाओं, यहां के लोगों की तकलीफों को कभी समझ ही नहीं पाई. ये NDA की सरकार है जो पूर्वोत्तर को अष्ठ लक्ष्मी मानते हुए, भारत के विकास का ग्रोथ इंजन मानते हुए, काम कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा- कांग्रेस ने कभी आपके सामर्थ्य पर विश्वास नहीं किया, आपसे स्नेह नहीं किया. आज भी कांग्रेस के नेता यहां आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन दूसरे राज्यों में जाते ही पूर्वोत्तर की संस्कृति, पूर्वोत्तर के पहनावे का मजाक उड़ाते हैं.
पीएम ने आगे कहा- मणिपुर में जो देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई गई है, वो इस क्षेत्र को स्पोर्ट्स का इंटरनेशनल हब बनाएगी. बीजेपी सरकार पूरे नॉर्थ ईस्ट में स्पोर्ट्स टैलेंट को प्रोत्साहित कर रही है, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है.
बता दें कि राज्य में दो चरणों में 28 फरवरी और 5 मार्च को मतदान होंगे. जबकि नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे.