Elections 2024: चुनाव से पहले महाराष्ट्र में पकने लगी सियासी खिचड़ी? मुंबई में ममता बनर्जी से मिलेगी ये 'तिकड़ी'
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी खिचड़ी पक सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी वहां का दौरा करने वाली हैं.
ममता बनर्जी के मुताबिक, शुक्रवार (12 जुलाई, 2024) को वह कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी (राधिका मर्चेंट से) में हिस्सा लेने के लिए देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचेंगी.
दीदी के नाम से मशहूर बंगाल सीएम ने यह भी बताया कि वह अंबानी के बेटे की शादी में जाने से पहले इंडिया गठबंधन के बड़े नेताओं - शरद पवार, उद्धव ठाकरे और अखिलेश यादव - से मुलाकात करेंगी.
पश्चिम बंगाल सीएम के अनुसार, शादी से पहले मैं उद्धव ठाकरे से मिलूंगी. चूंकि, हम लंबे समय बाद मिलेंगे, इसलिए उनसे हमारी राजनीतिक बातचीत होगी. फिर मैं शरद पवार से उनके आवास पर भेंट करूंगी.
टीएमसी चीफ की ओर से जानकारी दी गई, अखिलेश यादव भी वहां (मुंबई में) होंगे. ऐसे में हो सकता है कि मेरी उनसे भी मुलाकात हो जाए. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वह कब वहां पहुंचते हैं.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद टीएमसी चीफ की विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के साथ यह पहली बैठक होगी. गुरुवार (11 जुलाई, 2024) को दीदी ने इस बारे में पत्रकारों को जानकारी दी थी.
ऐसा बताया गया कि मुंबई में पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की एनसीपी के शरद पवार, शिवसेना के उद्धव ठाकरे और सपा के अखिलेश यादव से देश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हो सकती है.