वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रीगण ध्यान दें... रेलवे ने नियम में किया ये बड़ा बदलाव
रेलवे के इस फैसले को लेकर कहा जा रहा है कि 1 जुलाई के बाद से वेटिंग टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों को टीटीई कार्रवाई करते हुए ट्रेन से उतार सकता है.
रेलवे ने अब वेटिंग टिकट के नियमों को और सख्त बनाते हुए. वेटिंग टिकट पर यात्रा करने को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है.
बता दें रेलवे के नियमों के अनुसार अगर किसी ने काउंटर से एसी टिकट खरीदा है और वह वेटिंग में है तो वह एसी कोच में सफर कर सकता है. ऐसे ही अगर काउंटर से स्लीपर कोच का वेटिंग टिकट खरीदा है तो वह स्लीपर में सफर कर सकता है.
लेकिन अगर किसी ने ऑनलाइन टिकट करवाया है. और वह वेटिंग में है तो ऑनलाइन टिकट पर सफर नहीं किया जा सकता. क्योंकि अगर वह कंफर्म नहीं होता तो वह कैंसिल हो जाता है.
वहीं इस नियम को लेकर रेलवे को कहना है कि वेटिंग टिकट पर कोई भी यात्री यात्रा नहीं कर सकता और यह नियम अभी का नहीं है बल्कि अंग्रेजों के जमाने का है. लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है.
वहीं अब खबरें है कि रेलवे नियम को सख्ती से लागू कर सकता है. अगर कोई वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा करता हुआ पाया गया. तो उसे पर 440 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. इसके साथ ही टीटीई उसे ट्रेन से उतार भी सकता है. टीटीई को ऐसे यात्रियों को जनरल डिब्बे में भेजने का भी अधिकार होगा.