Maharashtra Election 2024: हरियाणा से उलट होंगे महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम? HMS फैक्टर क्या है, जिसने बदल दी सियासी फिजा, किसका पलड़ा भारी
हरियाणा में कांग्रेस के लिए जो कयास लगाए जा रहे थे उनका परिणाम कुछ और ही निकला. ऐसे में महाराष्ट्रा इलेक्शन में सीट बंटवारे की जटिलताएं कांग्रेस की रणनीति को प्रभावित कर रही हैं, जो अब ज्यादा रियलिस्टिक नजर आ रही है.
शिवसेना के संजय राउत ने कांग्रेस के खिलाफ अपने बयानों से स्थिति को और स्पष्ट किया है. यह पहली बार है जब शिवसेना ने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस के खिलाफ बोला है जिससे राजनीतिक माहौल गरमाया है.
बताया जा रहा है कि शरद पवार ने 85-85 फॉर्मूला के माध्यम से माहौल को नियंत्रित करने की कोशिश की है. शरद पवार एक बहुत मझी हुई पॉलिटीकल पर्सनालिटी है. उन्हें दशकों का अनुभव है.
न्यूज तक के स्पेशल शो साप्ताहिक सभा में नीरजा चौधरी कॉन्ट्रीब्यूटिंग एडिटर ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव की तुलना में 11% की बढ़त हासिल की है, लेकिन बीजेपी का स्ट्राइक रेट काफी बेहतर था. यह चुनाव आगामी रणनीतियों पर भी असर डालेगा.
मराठा आरक्षण को लेकर बढ़ते आंदोलन बीजेपी के लिए चिंता का विषय बन सकता है. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या यह बीजेपी के वोट बैंक को प्रभावित करेगा या नहीं.
उम्मीद है कि मनोज जरांगे पाटील की ओर से शुरू किया गया आरक्षण आंदोलन एकनाथ शिंदे को कुछ वोट दिला सकता है. हालांकि, अधिकांश वोट शरद पवार और कांग्रेस की ओर जा सकते हैं.
महाराष्ट्र का चुनाव न केवल राज्य के लिए बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस चुनाव में जो भी पार्टी जीतेगी उसे आगामी लोकसभा चुनावों में महत्वपूर्ण लाभ मिल सकता है.