MH Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हुए तो क्या होगा परिणाम, एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव के बाद कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और उन्हीं राज्यों में से महाराष्ट्र भी एक है. राज्य में बीजेपी वाले गठबंधन ने विरोधियों को झटका देकर सरकार बना ली थी. मगर लोकसभा चुनाव के बाद से महा विकास आघाडी का जोश हाई हो गया है. 48 में से 23 सीटों पर महा विकास आघाडी ने जीत हासिल कर ली है. चुनावी एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी 150 सीटें जीत सकता है.
न्यूज तक की रिपोर्ट के मुताबिक लोकसभा चुनाव के नतीजे ने यह तो बता दिया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस ताकतवर बनी है. गठबंधन के 23 लोग सांसद चुनकर आए हैं. 2024 का रिजल्ट भाजपा का पिछले 10 सालों के मुकाबले सबसे खराब रहा, क्योंकि 28 में से मात्र 9 सीटें भाजपा ने जीती.
चुनावी एक्सपर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र में मोदी, अमित शाह, बीजेपी या लोकल लीडर का कोई करिश्मा नहीं चला. यही कारण है कि भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है.चुनावी आंकड़ों और डाटा को देखते हुए लगता है कि आने वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महा विकास गाड़ी की 150 सीटें और एनडीए और अन्य दलों की 130 सीटें आ सकती है. एनडीए के लिए भारी टास्क है क्योंकि उनके लिए महाराष्ट्र में अभी भी माहौल खराब है.
किसान की समस्या, मराठा रिजर्वेशन और कई अहम बातें जैसे भाजपा की लीडरशिप क्राइसिस देखा जा रहा है कि यहां का लीडर कौन रहेगा.
महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और महा विकास आघाडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) एनसीपी (शरद पवार गुट) और कांग्रेस एकजुट होकर लड़ाई लड़ेगी.