Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र की वो सीट, जिसने दोनों गठबंधनों की हालत कर दी खराब, दिग्गज भी हुए फेल
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्माता जा रहा है. एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट इस बार राजनीति की हॉट सीट बन चुकी है. इस सीट पर उम्मीदवार उतारने को लेकर गठबंधनों में दरारें देखने को मिल रही हैं.
मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है. एक तरफ जहां अजित पवार ने नवाब मलिक को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया, वहीं दूसरी ओर महायुती में भी कई तरह की खींचतान देखने को मिल रही हैं. इस सीट पर चुनावी सीन इतना गहरा हो गया है कि राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं.
अजित पवार ने अपने गठबंधन में नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है. ये कदम उनके सहयोगियों बीजेपी और शिवसेना के लिए चौंकाने वाला था, क्योंकि दोनों ही पार्टियां इस फैसले का विरोध कर रही हैं. उनके इस फैसले से महायुती में भी विवाद और असहमति पैदा हो गई है जो गठबंधन के अंदर की खींचतान को उजागर करता है.
महायुती में दिख रही असहमति को देखते हुए शिवसेना शिंदे के गुट ने इस सीट पर सुरेश पाटिल को उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है. यह कदम महायुती के भीतर बढ़ती असहमति को और भी बढ़ा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि महायुती की ये अंतर्विरोधी स्थिति चुनावी रणनीति को प्रभावित कर सकती है और सीट की राजनीति को और भी पेचीदा बना सकती है.
महायुति के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के इस कदम को सही नहीं ठहराया और इसे गठबंधन के हितों के खिलाफ बताया. फडणवीस का ये बयान महायुती के अंदर चल रही गहमी को और बढ़ा दिया है. इस विवाद का असर आगामी चुनाव परिणामों पर भी पड़ सकता है.
नवाब मलिक ने इस बात का स्पष्ट बयान दिया कि वे पूरी तरह से अजित पवार के साथ खड़े हैं. मलिक का कहना था कि वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के आधिकारिक उम्मीदवार हैं और अजित पवार ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने महायुती के नेताओं को चुनौती दी और कहा कि वे उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, और वे चुनाव जीतेंगे.
नवाब मलिक ने बताया कि वे पहले भी तीन बार विधायक रह चुके हैं और अब मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. मलिक ने यह भी बताया कि पहले वे चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे, लेकिन उनके क्षेत्रवासियों ने उन्हें इस सीट से चुनाव लड़ने की मांग की. मलिक का कहना है कि मानखुर्द में ड्रग्स का साम्राज्य बढ़ चुका है और उन्हें इसे खत्म करना है.
महाविकास अघाड़ी में भी इस सीट को लेकर बड़ा खेल हो रहा है. समाजवादी पार्टी ने अबू आजमी को इस सीट से उम्मीदवार के रूप में उतारा है. अबू आजमी की यह सीट पहले से ही उनका गढ़ मानी जाती है क्योंकि वे यहां से लगातार चुनावी मैदान में रहे हैं. इसके अलावा उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता राजेंद्र वाघमारे ने निर्दलीय पर्चा भरा है. इन दोनों उम्मीदवारों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि अबू आजमी को लेकर क्षेत्र में लोगों का गहरा समर्थन है.