सिर्फ इतनी सी कीमत में आपकी हो जाएगी नई Maruti Dzire, लॉन्च से पहले ही जान लें कार से जुड़ी हर चीज
मारुति डिजायर का नया मॉडल न्यू जनरेशन स्विफ्ट हैचबैक पर बेस्ड है. इस नई डिजायर की लंबाई अपने पिछले मॉडल की तरह 4 मीटर की रेंज में है. इस गाड़ी की लंबाई 3995mm और चौड़ाई 1735mm है. इस गाड़ी में 2450mm का व्हीलबेस दिया गया है.
इस गाड़ी को नया लुक देने के लिए एलईडी हेडलैम्प्स के साथ कनेक्ट करती हुई बड़ी ग्रिल लगाई गई है. इस कार के फ्रंट में क्रोम लाइन भी दी गई है जो कि हेडलैम्प्स तक जाती है.
नई डिजायर को पीछे से भी बेहतर बनाया गया है. गाड़ी के बैक में 3D ट्रिनिटी एलईडी टेललैम्प्स लगी हैं. इस गाड़ी में 15-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं.
मारुति सुजुकी डिजायर के नए मॉडल में सनरूफ भी लगा है. साथ ही 3D डिस्प्ले के साथ 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी दिया गया है.
मारुति की इस नई कार में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच की टचस्क्रीन दी गई है. इसके साथ ही ऑडियो सिस्टम को भी बेहतर किया गया है.
मारुति की गाड़ी में 382 लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है. इस गाड़ी की ग्राउंड क्लीयरेंस 163 mm है. नई मारुति डिजायर में रियर AC वेंट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं.
मारुति डिजायर 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल पावरट्रेन के साथ आ रही है. इस इंजन से 82 bhp की पावर और 112 Nm का टॉर्क मिलेगा. ये कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 24.79 kmpl का माइलेज देगी. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 25.71 kmpl का माइलेज मिलेगा.