Madhya Pradesh: मोहन यादव के मिनिस्टर ने शपथ लेते वक्त कर दी बड़ी गलती, फिर...
मध्य प्रदेश (म.प्र) में मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल का लगभग सात महीने बाद विस्तार (सीएम पद संभालने के बाद) हुआ है.
मंत्रिमंडल विस्तार के तहत सोमवार (आठ जुलाई, 2024) को कांग्रेस से बीजेपी में आए नेता रामनिवास रावत ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
समाचार एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने जानकारी दी कि रामनिवास रावत को गलती की वजह से दो बार पद और गोपनीयता की शपथ लेनी.
अफसर के अनुसार, पहली बार में रामनिवास रावत ने शपथ लेते वक्त ‘राज्य के मंत्री’ (कबीना मंत्री) के बजाय गलती से ‘राज्य मंत्री’ कह दिया.
शब्दों की गफलत से मीडिया वालों में भी कुछ वक्त के लिए कंफ्यूजन पैदा हो गया था कि रामनिवास रावत ने राज्य में कौन से मंत्री के रूप में शपथ ली.
अधिकारी ने आगे बताया, जब उक्त अधिकारियों को इस गफलत की जानकारी हुई तो फैसला हुआ कि रामनिवास रावत को दोबारा शपथ लेनी चाहिए.
पहले शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के सांदीपनि ऑडिटोरियम में हुआ था, जबकि बाद में यह कार्यक्रम ‘‘गवर्नर हाउस’’ के दरबार हॉल में पूरा हुआ.