Lok Sabha Session: अमित शाह के सामने संसद में हाथ खड़े कर चीखे कांग्रेस MP, धमेंद्र प्रधान का विरोध तो कंगना रनौत के आगे भी गूंजी आवाज
शपथ के लिए जैसे ही बीजेपी के अमित शाह का नाम पुकारा गया, वैसे ही विपक्षी दलों के सांसदों ने हाथ खड़े कर लिए. वे सभी इस दौरान हाथों में भारत के संविधान की प्रति लिए थे.
सांसद अमित शाह के सामने कांग्रेस पार्टी के गौरव गोगोई (तीन बार के एमपी और डबल्यूईएफ यंग ग्लोबल लीडर) आगे चिल्लाने लगे और कहने लगे, संविधान की रक्षा हम करेंगे!
सदन में आगे जब धर्मेंद्र प्रधान (शिक्षा मंत्री) का नाम पुकारा गया तो विपक्षी सांसद 'नीट-नीट' (पेपर लीक मामले को लेकर) के नारे लगने लगे. हालांकि, शपथ प्रक्रिया चलती रही.
बाद में बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने संस्कृत में शपथ ली. रोचक बात है कि उनकी मां दिवंगत सुषमा स्वराज विदिशा से सांसद चुनी गई थीं तब उन्होंने भी संस्कृत में शपथ (2014) ली थी.
फिर मंडी से सांसद कंगना रनौत ने हिंदी में शपथ ली. वह सिग्नेचर करने पहुंचीं तो बधाई देने की आवाज गूंजी. किसी ने कहा, कंगना जी कॉन्ग्रैचुलेशंस! इस पर उन्होंने हाथ जोड़ लिए.
फिर मंडी से सांसद कंगना रनौत ने हिंदी में शपथ ली. वह सिग्नेचर करने पहुंचीं तो बधाई देने की आवाज गूंजी. किसी ने कहा, कंगना जी कॉन्ग्रैचुलेशंस! इस पर उन्होंने हाथ जोड़ लिए.
कांग्रेस के वरुण चौधरी, रकीबुल हुसैन और सुखदेव भगत ने हाथ में भारत के संविधान की प्रति लेकर संसद के निचले सदन लोकसभा में संसद सदस्यता की शपथ ली.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पीएम और गृह मंत्री संविधान पर हमलावर हैं. हम ऐसा होने नहीं देंगे, इसीलिए शपथ लेते हुए संविधान को पकड़ा. अब इसे कोई शक्ति नहीं छू सकती.