Lok Sabha Elections Results: नई सरकार को लेकर उठापटक शुरू, मंत्रालयों को लेकर अन्य दल भाजपा पर बना रहे दबाव
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद अब नई सरकार को लेकर उठा पटक शुरू हो गई है. दिल्ली में आज शाम भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की बैठक होने वाली है, लेकिन इन सब के बीच खबर यह है कि अन्य पार्टियों ने भाजपा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है.
न्यूज तक की रिपोर्ट के अनुसार जनता दल यूनाइटेड ने तीन कैबिनेट मंत्रियों की मांग की है. वही शिवसेना (शिंदे) ने एक कैबिनेट और दो MOS की मांग की है. वहीं चिराग पासवान ने एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री की मांग की. वहीं जीतन राम मांझी भी मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनना चाहते हैं.
लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर भी TDP दावा ठोक रही है. कहां जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडू 5 से लेकर 6 या फिर इससे ज्यादा भी मंत्रालय की मांग कर सकते हैं. TDP लोक सभा स्पीकर का पद, सड़क परिवहन विभाग, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, आवास एवं शहरी मामले, कृषि, जल शक्ति, सूचना एवं प्रसारण, शिक्षा और वित्त मंत्रालयों की मांग कर सकते हैं.
एनडीए के पांच सबसे बड़े सहयोगी दल हैं, जिसमें TDP सबसे ऊपर है, जिसे 16 सीटें मिली है तो वहीं जदयू 12 सीटों पर है, शिवसेना 7, LJP (रामविलास) 5, जीडीएस 2. बता दें कि चंद्रबाबू नायडू काफी लंबे समय से आंध्र प्रदेश को खास राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं.