Lok Sabha Elections Result: नतीजों के बाद प्रशांत किशोर का कौन सा बयान हो रहा वायरल, आप भी पढ़िए
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को आ गए. इन नतीजे को देख सभी चौंक गए. जहां विपक्ष एक और खुशी मना रहा था तो वहीं सत्ता पक्ष दुखी हुआ था. कई दिनों तक राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव और प्रशांत किशोर के आंकड़ों पर सभी की नजरें टिकी थी.
न्यूज तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि 2024 में भी एनडीए और भाजपा 2019 वाला प्रदर्शन दोहराएगा. वही योगेंद्र यादव ने इस बात का दावा किया था कि भाजपा अकेले खुद के दम पर चुनाव नहीं जीत पाएगी. प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव का नाम लेते हुए कहा था कि उनके दावे गलत है, लेकिन यहां तो उल्टा हो गया प्रशांत किशोर के दावे गलत साबित हो गए.
अब जब चुनाव के नतीजे आ गए हैं तो प्रशांत किशोर का एक वीडियो और सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने नीतीश कुमार के लिए भी काम किया है. मैंने मोदी जी के लिए भी काम किया है. हमें धन की जरूरत नहीं है और हमने जो काम किया है वह अपनी समझ और अपनी मेहनत से किया है. हमने किसी का एक रुपया चोरी नहीं किया ना डाका डाला.
प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर जान सुराज दल बनता है तो बिहार में सिर्फ एक ही दल बचेगा वह है जन सुराज और उसका काम भी यही रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर लोग मिलकर इस दल को बना देंगे तो बिहार में आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि टीवी में बैठकर राजनीतिक दलों के नेता जो बयान बाजी करते हैं उनके अकाओं के आका हमारे साथ बैठकर सलाह लेते हैं.