Lok Sabha Elections Result: कम मार्जिन से जीतने का रिकॉर्ड पीएम मोदी के नाम, पांच साल में 45.22% से 13.49% पर पहुंचा जीत का अंतर
लोकसभा चुनाव पूरे हुए एग्जिट पोल सबके सामने आया और नतीजा चौका देने वाले रहे. 4 जून को जब लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए तो सब की आंखें फटी की फटी रह गई.
लोकसभा चुनाव में जीत तो एनडीए की हुई, लेकिन गठबंधन के साथ और इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीतने का मार्जिन भी बेहद कम रहा.
बता दें कि कम मार्जिन से जीतने का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम हुआ है. 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीत का ग्राफ 45. 22% से घटकर 13. 49% आ पहुंचा.
भारत में पद पर रहते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हर प्रधानमंत्री की जीत के अंतर को देखा जाए तो 1951 से अब तक 17 लोकसभा चुनाव हुए हैं. इन सब में इस साल हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत का अंतर वोट शेयर के लिहाज से सबसे कम है.
1994 में राजीव गांधी की जीत का अंतर 72.02 प्रतिशत था जो लोकसभा चुनाव लड़ने वाले मौजूदा प्रधानमंत्री के लिए अब तक का सबसे अधिक जीत का अंतर है.