शरीर के किन-किन हिस्सों में बन सकती है पथरी, एक्सपर्ट ने बताया इसका कारण
दुनियाभर में 10 में से एक व्यक्ति को किडनी की पथरी या किडनी स्टोन की समस्या होती है. हालांकि इस इलाज आसनी से संभव है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि किडनी के अलावा शरीर के कई दूसरे हिस्सों में भी पत्थरी हो सकती है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूरिन में कैल्शियम, आक्सालेट और फास्फोरस का लेवल बढ़ने पर ये स्टोन का रूप ले सकता है. इसके अलावा ये किडनी की पथरी में बदल सकता है. वहीं आमतौर पर किडनी स्टोन 1 मिलीमीटर से लेकर 1 सेंटीमीटर आकार का होता है.
किडनी स्टोन के अलावा गाल ब्लैडर या पित्ताशय में भी पत्थर बनता है. इसे गॉलस्टोन कहते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलेस्ट्रॉल या पित्त में मौजूद पिगमेंट्स के कारण गॉलस्टोन बनता है. ये कई बार एक या उससे ज्यादा भी हो सकता है.
इसके अलावा टॉन्सिल में भी पथरी बन सकती है. हमारे गले के निचले हिस्से में पीछे की तरफ टॉन्सिल की ग्रंथि होती है, जो लिंफोइड टिश्यू से बने होते हैं. टॉन्सिल्स के अंदर कैविटी (गड्ढे) होते हैं, जिन्हें 'क्रिप्ट्स' कहा जाता है. कई बार इन 'क्रिप्ट्स' में पत्थर बनने लगते हैं. इसे टॉन्सिल स्टोन या टॉन्सिलोलिथ कहते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक नाभि में भी पथरी हो सकती है. इसे ओम्फैलोलिथ कहा जाता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार स्किन के टुकड़े नाभि में जमा हो जाते हैं और बिल्कुल पत्थर जैसे सख्त हो जाते हैं. वहीं कुछ लोगों के मलद्वार में भी पथरी हो सकती है. इसे 'कोप्रोलाइट' कहते हैं.