Lok Sabha Elections Result 2024 : यूं ही नहीं रही NDA और इंडिया में कांटे की टक्कर, कहीं 48 तो कहीं 3500 वोटों तक से जीते सांसद, जानें
शिवसेना के रविंद्र वायकर ने मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट पर यूबीटी के अमोल कीर्तिकर को महज 48 वोटों से हराया. रविंद्र को चुनाव में 452644 वोट मिले थे, जबकि अमोल को 452596 वोट मिले थे. जीत का अंतर केवल 48 वोटों से है.
यूपी के सलेमपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी से रमाशंकर राजभर जीते.इनकी जीत का वोट मार्जिन 3573 ही थी. इन्हें चुनाव में 405472 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के रविंद्र कुशवाहा को 401899 वोट के बाद भी हार का सामना करना पड़ा.
यूपी से ही हमीरपुर सीट पर खड़े सपा के अजेंद्र सिंह लोधी ने केवल 2629 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. अजेंद्र सिंह को 490683 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 488054 वोट मिले थे.
फर्रुखाबाद से बीजेपी के मुकेश राजपूत ने महज 2678 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 487963 मत प्राप्त हुए, उनके प्रतिद्वंदी सपा के डॉ. नवल किशोर शाक्य को 485285 वोट मिले.
बांसगांव से बीजेपी के कमलेश पासवान 3150 वोटों के अंतर से जीत गए. उन्हें कुल 428693 वोट मिले, जबकि इंडिया के सदल प्रसाद को 425543 वोट मिले.