कूलिंग नहीं कर रहा है एसी तो आप खुद कर सकते हैं ये काम, दिखने लगेगा असर
लेकिन गर्मी के इस सीजन में बढ़ते तापमान और सूरज की तपती धूप में लोगों का घरों में रहना भी काफी मुश्किल कर दिया है.
गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. बहुत से लोग घरों में गर्मी से बचने के लिए एसी का इस्तेमाल करते हैं.
अक्सर घर में लगा हुआ एसी कम कूलिंग करने लगता है. अगर आपके घर में लगा हुआ एसी भी कम कॉलिंग कर रहा है. तो ऐसे में आप इन तरीकों को आजमा सकते हैं.
अक्सर देखा गया है एसी में लगे कूलिंग फिल्टर में गंदगी जमा हो जाती है. जिस वजह से हवा बाहर नहीं आ पाती. आप खुद ही ऐसी के फिल्टर निकाल कर साफ कर सकते हैं.
आप कमरे में लगे ऐसी को तो साफ कर लेते हैं. लेकिन कई बार गंदगी आउटडोर यूनिट में जमा होती है. जिस वजह से ठंडी हवा नहीं आती. इसलिए आउटडोर यूनिट की भी सफाई भी करें.
अक्सर लोग एसी के कूलिंग मोड को सही से सेट नहीं करते हैं. जिसके चलते ऐसी ठंडी हवा नहीं देती है. इसलिए आपको एसी का कूलिंग मोड सही सेट करके रखना है.