Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी के लिए कांग्रेस के इस चाणक्य ने संभाला रायबरेली का रण! बर्थडे से पहले UP रवाना, बोले- नहीं मनाएं जश्न
दक्षिण भारतीय राज्य के कनकपुरा में 15 मई, 1962 को जन्मे डीके शिवकुमार ने जन्मदिन से पहले ही इसे न मनाने का फैसला ले लिया था.
साउथ इंडिया में कांग्रेस के चुनावी चाणक्य कहलाने वाले सीनियर नेता ने मंगलवार (14 मई, 2024) को अपील की थी, मेरा जन्मदिन न मनाएं.
घर पर पत्रकारों से डीके शिवकुमार बोले, चुनाव प्रचार के लिए मैं दूसरे राज्यों की यात्रा करूंगा. अनुरोध है कि आप शुभकामनाएं देने न आएं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यूपी के रायबरेली से पार्टी उम्मीदवार राहुल गांधी के लिए लोकसभा चुनाव में मोर्चा संभाल चुके हैं.
माना जा रहा है कि डीके शिवकुमार रायबरेली के सियासी रण में नजर आएंगे और वह वहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के लिए वोट मांगते हुए दिखेंगे.
सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि डीके शिवकुमार रायबरेली में राहुल गांधी के लिए स्थिति मजबूत करने से जुड़ी रणनीति पर भी काम करेंगे.
ऐसा बताया गया कि सूखे के कारण उन्होंने इस बार जन्मदिन न मनाने का फैसला लिया है. कार्यकर्ताओं से वह बोले कि न घर आएं और न ही जश्न मनाएं.