Lok Sabha Elections 2024: कितने अमीर हैं 2024 लोकसभा चुनाव लड़ रहे शाही उम्मीदवार?
हमेशा की तरह इस बार भी चुनाव में कई ऐसे नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनका ताल्लुक राजघराने से रहा है. अब ये नेता लोकतंत्र में चुनाव जीतकर सत्ता में शामिल होना चाहते हैं.
सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की 2 सूचियां जारी की हैं, जिनमें 4 ऐसे नाम हैं, जिनका संबंध राजघराने से है. हम यहां उनकी संपत्ति के बारे में बता रहे हैं.
सिंधिया राजघराने के राजकुमार ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने मध्य प्रदेश की गुना सीट से टिकट दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में बताया था कि उनके पास 375 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के फुफेरे भाई दुष्यंत सिंह का संबंध भी सिंधिया राजघराने से है. 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति 37 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई थी.
यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को बीजेपी ने मैसूर सीट से टिकट दिया है. वह मैसूर के राजघराने से संबंध रखते हैं. उनकी संपत्ति के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन वाडियार राजवंश के पिछले राजा श्रीकांतदत्त ने 2004 चुनाव में अपनी संपत्ति 1.52 लाख करोड़ रुपये बताई थी.
कृति सिंह देबबर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने त्रिपुरा पूर्व लोकसभा सीट से टिकट दिया है. वह प्रद्योत देबबर्मा की बड़ी बहन हैं. उनका संबंध त्रिपुरा के राजघराने से है. कृति सिंह की संपत्ति को लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन उनके परिवार की संपत्ति करोड़ों में बताई जाती है.