Poll of Opinion Polls: ओपिनियन पोल में NDA को यूपी-पंजाब में फायदा, जानें विपक्षी गठबंधन का हाल
चुनाव आयोग भी सभी राज्यों का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा कर चुका है और जल्द ही देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है.
लोकसभा चुनाव से पहले कई ओपिनियन पोल किए गए हैं, जिनके आंकड़े आगामी चुनाव के बारे में संकेत देते हैं. यहां हम दो पोल के नतीजे मिलाकर आपको पोल ऑफ पोल्स के नतीजे बता रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में सी-वोटर के अनुसार एनडीए गठबंधन को 74 और न्यूज-18 के अनुसार 77 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन को सी-वोटर ने 6 और न्यूज-18 ने 2 सीटें दी हैं.
उत्तर प्रदेश में सी-वोटर के अनुसार एनडीए को 51 और I.N.D.I.A. को 35% वोट मिल सकते हैं. वहीं, न्यूज 18 के अनुसार एनडी का वोट शेयर 57 और विपक्षी गठबंधन का 26 फीसदी रह सकता है.
पंजाब में सी-वोटर के अनुसार कांग्रेस को 5, आम आदमी पार्टी को 6 और बीजेपी को 1 सीट मिल सकती है. वहीं, न्यूज 18 के अनुसार आम आदमी पार्टी को 6 और बीजेपी को 3 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस को भी 3 सीट मिलने का अनुमान है.
सी-वोटर के अनुसार पंजाब में कांग्रेस का वोट शेयर 30 फीसदी रह सकता है. आम आदमी पार्टी को 27 फीसदी वोट मिल सकते हैं. अकाली दल को 17 फीसदी और बीजेपी को 16 फीसदी वोट मिल सकते हैं. 10 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं.