Lok Sabha Elections 2024: आएंगे तो मोदी ही! बदल गए राजा भैया के सुर; 7वें चरण से पहले दिल की बात कहे बिना रह नहीं पाए
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के पहले उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर चर्चाओं में है. देवघर में बैद्यनाथ धाम पहुंचे राजा भैया अपने दिल की बात कहने से खुद को रोक नहीं पाए. आइये आपको बताते हैं कि राजा भैया ने आखिर देवघर में ऐसा क्या कह दिया, जिससे वह फिर से चर्चाओं में आ गए हैं.
वैसे तो अब तक राजा भैया का स्टैंड क्लियर नहीं हो पाया है कि वह एनडीए को समर्थन कर रहे हैं या फिर समाजवादी पार्टी का, लेकिन देवघर में उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार बनने जा रही है.
राजा भैया की प्रभाव वाली कौशांबी लोकसभा सीट पर वोट देने के बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों का खुलकर समर्थन किया ही नहीं था और ना ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों का.
राजा भैया ने तो कहा की जनता अपने मन की आवाज सुने और जो मन कहता है उसको वोट करें. उन्होंने कहा कि मैं किसी का समर्थन नहीं करता हूं.
1 जून को यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान होने जा रहे हैं. इससे पहले प्रतापगढ़ कुंडा के विधायक राजा भैया देवघर में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के घर जा पहुंचे. यहां मीडिया से राजा भैया ने कहा कि हम देश तो नहीं घूम रहे हैं पर इतना कह सकते हैं कि मोदी जी सरकार बनाने जा रहे हैं.
राजा भैया के प्रभावी क्षेत्र कौशांबी और प्रतापगढ़ में पहले ही मतदान हो चुके हैं और अब उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग होगी इन 13 लोकसभा सीटों में घोसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज शामिल है.