Vivekananda Rock Memorial: विवेकानंद रॉक मेमोरियल कहां है और ये क्यों चर्चा में है, जानें
विवेकानंद रॉक मेमोरियल दक्षिण भारत के तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित है.विवेकानंद स्मारक समुद्र में स्थित एक स्मारक है.
स्वामी विवेकानंद का असली नाम नरेंद्र नाथ दत्त था. सन् 1892 में उन्होंने रॉक मेमोरियल पर ध्यान लगाया और फिर 1893 में वह शिकागो गए. विवेकानंद जी को यही इसी जगह पर ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.
तमिलनाडु के कन्याकुमारी में जहां विवेकानंद रॉक मेमोरियल स्थित है वहां बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal), अरब सागर (Arabian Sea)और हिंद महासागर (Indian Ocean) का मिलन होता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 30 मई को चुनाव प्रचार और अपनी बाकी राजनीतिक जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद कन्याकुमारी जाएंगे. यहां स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर ध्यान मंडपम में ध्यान लगाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कन्याकुमारी पहुंचेंगे और नाव से विवेकानंद मेमोरियल जाएंगे और शनिवार तक वहीं रहेंगे. इस बीच 45 मिनट का ध्यान , ध्यान मंडपम में लगाएंगे.
1 जून को अंतिम चरण की वोटिंग हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री संमदर के बीचोबीच ध्यान में लीन होंगे. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री उसी शिला पर ध्यान लगाएंगे जिस शिला पर विवेकानंद ध्यानरत रहे थे.