जानलेवा है आम खाना? वायरल पोस्ट का दावा एथिलीन से पकाए जा रहे हैं आम
गर्मियों का मौसम इन दिनों चरम पर है. गर्मी और लू से हर शख्स परेशान है. ऐसे में इंसान गर्मी से राहत पाने के लिए मौसमी फलों का सहारा लेता है.
मौसमी फलों की तासीर ठंडी होती है और इनका सेवन भी हेल्थ पर अच्छा असर डालता है. आम, तरबूज, खरबूजे और भी कई सारे फल गर्मियों के मौसम में खूब बिकते हैं और इनका खूब सेवन किया जाता है.
लेकिन कैसा हो, जब आपके ये फल ही आपके लिए नुकसानदायक साबित हो जाएं और आपकी सेहत पर अच्छा असर डालने की बजाए बुरा असर डालने लग जाएं. ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
इस वायरल हो रहे पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि कच्चे आमों को पकाने के लिए एथिलीन राइपनर का उपयोग भोपाल की एक मंडी में किया जा रहा है, जो कि सेहत के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक है.
एथिलीन राइपनर एक तरह की केमिकल की पुड़िया है जो बाजार में 2 से 3 रुपये में मिल जाती है. दावा किया जाता है कि हरे आमों के बीच इस पुड़िया को डालने पर इससे निकलने वाली एथिलीन गैस के संपर्क में आने से आम पककर मीठे हो जाते हैं.
जेपी हॉस्पिटल के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ योगेंद्र श्रीवास्तव बताते हैं कि केमिकल का शरीर पर कई तरह से नुकसान होता है. दिमाग से लेकर पेट तक यह शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है. यही नहीं, इससे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का भी खतरा हो सकता है. इसलिए फलों को खाने से पहले कुछ समय के लिए पानी में ही रहने दें.