Lok Sabha Elections 2024: जौनपुर में जनसभा के बीच भीड़ में PM नरेंद्र मोदी को दिख गए 'योगी आदित्यनाथ', देखिए फिर क्या हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा
जनसभा के दौरान पीएम को कुछ ऐसा दिखा कि वो अपनी हंसी नहीं रोक सके.
पीएम मोदी को लोगों के बीच दो बच्चे दिख गए, जो पीएम मोदी और सीएम योगी की वेश-भूषा में पहुंचे थे.
पीएम ने कहा ‘ये क्या बढ़िया मोदी-योगी बना लाए हो भाई, मोदी तो इतना सुंदर लग रहा है, क्या मेकअप किया है भाई’
पीएम ने हंसते हुए कहा ‘वाह, दोनों मोदी-योगी बनकर आ गए, शाबाश..बहुत बढ़िया किया आपने’
पीएम ने बच्चों से कहा 'देखिए सब अखबार वालों की नजर मेरे से हट गई और आप पर आ गई. बढ़िया है...वाह. ये मोदी को तो हाथ हिलाना भी आ गया है.’
पीएम मोदी से अपना जिक्र सुनकर बच्चे भी काफी उत्साहित और खुश दिखे और लगातार पीएम मोदी का अभिवादन करते रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम के निशाने पर तृणमूल कांग्रेस रही.