Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव में क्या इस बार खेल बदल गया? बीजेपी या इंडिया अलायंस, सीटों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
यूपी में बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने खूब रैलियां की हैं. वहीं कांग्रेस और सपा की तरफ से अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी खूब मेहनत की है.
उत्तर प्रदेश में दलित और मुस्लिम वोटरों में लामबंदी देखने को मिली है. सूबे का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है.
जानकारों की मानें तो सवाल यही है कि इस बार इंडिया गठबंधन, अखिलेश और मायावती के गठबंधन से बड़ा हो जाएगा? लोकनीति CSDS के सह निदेशक संजय कुमार ने भी कुछ अलग सा जवाब दिया है.
लोकनीति CSDS के सह निदेशक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सीटों में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होने की उम्मीद है.
लोकनीति CSDS के सह निदेशक संजय कुमार ने कहा कि यदि यूपी में बीजेपी सीटे नहीं बढ़ा पाई और मायावती को भी सीटें नहीं मिली तो जाहिर सी बात है कि इंडिया अलायंस की सीटों पर बढ़ोतरी होगी.
संजय कुमार ने कहा कि एक-एक सीटों का अनुमान वो नहीं लगा सकते, लेकिन बीजेपी जहां है वहीं रह सकती है.
संजय ने कहा बीजेपी 64-65 सीटें जीत सकती है या एक-दो सीटें ज्यादा हार सकती है. जाहिर सी बात है, थोड़ा-बहुत ऊपर-नीचे तो हो ही सकता है.