Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के अजब-गजब और अतरंगी कार्यकर्ताओं को कैसे देखते हैं अखिलेश यादव? सुनाया टैटू से जुड़ा मजेदार किस्सा
एबीपी लाइव डेस्क | 29 May 2024 11:21 AM (IST)
1
अखिलेश यादव के अनुसार, पार्टी का कार्यकर्ता अपने ढंग से नेता को बताता है कि वह सपोर्ट में है.
2
सपा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि उन्हें कई मौकों पर ऐसा भी महसूस हुआ कि कुछ ज्यादा ही हो गया.
3
यूपी के पूर्व सीएम बोले, कभी-कभी लगता है कि वर्कर्स की क्रिएटिविटी आउट ऑफ वे जा रही है.
4
दिवंगत मुलायम सिंह के बेटे ने कहा, हम ऐसी हरकतें करने वाले कार्यकर्ताओं को मना करते हैं.
5
सपा के मुखिया के मुताबिक, वह कार्यकर्ताओं को समझाते हैं कि वे अजब-गजब तरीके से प्रचार न करें.
6
उदाहरण देते हुए अखिलेश यादव ने बताया कि सपा के एक जुनूनी कार्यकर्ता ने उनका टैटू तक बनवाया.
7
अखिलेश यादव ने कहा, एक समर्थक हमारा टैटू बनवाकर आए, हमने सबको बुलाया और समझाया.
8
सपा नेता ने तब कार्यकर्ताओं से पूछा था कि अगर किसी रोज उनका मन बदल गया तो वे टैटू कैसे हटाएंगे?