Lok Sabha Election Results 2024: राम का नाम ले कांग्रेस के नेता ने किसे याद दिला दी औकात? बोले- नरेंद्र मोदी खुद को थोप रहे, NDA सिर पर बैठा लेगा तो...
'एएनआई' से छह जून को प्रमोद तिवारी बोले कि नेतृत्व नकारा गया है. बीजेपी नरेंद्र मोदी की गारंटी पर वोट मांग रही थी. उसने एक बार भी एनडीए का नाम नहीं लिया.
कांग्रेस के नेता के मुताबिक, हार नरेंद्र मोदी की है. उन्हें नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पीएम पद पर दावेदारी नहीं रखनी चाहिए. जनता की इच्छा के खिलाफ वह खुद को थोप रहे हैं.
प्रमोद तिवारी ने बताया कि जनादेश मोदी सरकार के खिलाफ है. बीजेपी के घटक दलों पर जनता का इतना दवाब पड़ेगा कि वे खुद ही नरेंद्र मोदी को हटाएंगे.
कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी-बीजेपी को जो सीटें मिली हैं, वे एनडीए की वजह से मिली हैं. जिन नरेंद्र मोदी को जनता ने रिजेक्ट किया उन्हें अगर एनडीए सिर पर बैठा लेगा सत्तारूढ़ गठजोड़ टूट जाएगा.
प्रमोदी तिवारी ने कहा, जिनकी औकात खुद आने की नहीं वे राम को लाए! जो देश में खुद के बूते पर नहीं आए वे राम को लाएं हैं? ये अहंकार था.
कांग्रेस प्रवक्ता के अनुसार, राम अवतरित होते हैं. वह लाए नहीं जाते हैं. राम के अवतार को लाना कह दो, मैं समझता हूं कि बीजेपी ने राम का अपमान किया है.
अयोध्या में जनता ने साफ जनादेश दे दिया कि बीजेपी वाले राम के व्यापारी हैं और इंडिया गठबंधन राम के पुजारी हैं और इस लोकतांत्रिक महाभारत में राहुल गांधी महानायक बनकर उभरे हैं.