Lok Sabha Elections Results 2024: 'मोदी लवर' हैं मंडी से सांसदी का चुनाव जीतीं कंगना रनौत, पूरी फैमिली कभी थी कांग्रेस सपोर्टर; ऐसे BJP की हुई फैन!
एबीपी लाइव डेस्क | 07 Jun 2024 10:20 AM (IST)
1
एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव जीती हैं.
2
बीजेपी की ओर से आम चुनाव में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने 74755 वोटों के अंतर से कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को हराया है.
3
37 साल की ग्रैजुएट कंगना रनौत खुद को प्रधानमंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता नरेंद्र मोदी का फैन बताती आई हैं.
4
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश में मनाली की रहने वाली अदाकारा कंगना रनौत के परदादा सरजू सिंह रनौत विधायक थे.
5
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मां आशा रनौत रिटायर्ड स्कूल टीचर हैं, जबकि पिता अमरदीप रनौत कारोबारी हैं.
6
कंगना रनौत की मां ने कुछ समय पहले बताया था कि उनकी पूरी फैमिली पहले कांग्रेस की समर्थक हुआ करती थी.
7
बाद में बेटी की वजह से फैमिली का झुकाव बीजेपी की ओर हुआ. वे पीएम नरेंद्र मोदी के काम से खासा प्रभावित हुए थे.