Lok Sabha Election 2024: I.N.D.I.A. या NDA, सातवें चरण से पहले कौन आगे? अमित शाह, पीके समेत राजनीतिक विश्लेषकों ने की सीटों पर ये भविष्यवाणी
राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि बीजेपी के लिए बहुमत के लिए 272 सीटों तक पहुंचना भी मुश्किल है. उन्होंने ये भी दावा किया कि कांग्रेस 100 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. साथ ही बताया कि इंडिया गठबंधन को कितनी सीटें मिल सकती हैं.
योगेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी को 240-260 सीटें मिल सकती हैं. एनडीए में बीजेपी के सहयोगी दलों को 35 से 45 सीटें आते हुए दिख रही हैं. अगर ऐसा रहता है तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के खाते 300 सीटें आ सकती हैं. उन्होंने 400 पार के दावे को हवा हवाई बात भी बताया है.
राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि कांग्रेस को 85 से 100 सीटें आते हुए दिख रही हैं. इंडिया गठबंधन की बात करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि इसमें शामिल दलों को 120 से 135 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि दो चरण के चुनाव के बाद हालात बदल भी सकते हैं.
प्रशांत किशोर का कहना है कि बीजेपी का प्रदर्शन 2019 लोकसभा चुनाव वाला ही होने वाला है. हालांकि, पीके के तौर पर जाने जाने वाले प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि बीजेपी के लिए 370 सीटें जीतना मुश्किल होने वाला है.
राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने कहा कि बीजेपी/एनडीए को 275 से 305 सीटें मिल सकती हैं. देश में बहुमत की सरकार के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है. प्रशांत किशोर ने अपने बात को साबित करने के लिए योगेंद्र यादव के जरिए की गई भविष्यवाणी का सहारा लिया.
प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि बीजेपी को उत्तर और पश्चिम भारत में कोई बड़ा झटका नहीं लगने वाला है. यहां की सीटों पर उसकी पकड़ 2014 से ही है. उन्होंने इस बात को भी खारिज किया कि दक्षिण और पूर्व भारत में बीजेपी को कम सीटें मिलेंगी.
केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह ने दावा किया है कि एनडीए पांच चरण के चुनाव के बाद 310 सीटों पर जीत रहा है. यूपी में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 40 सीटों से भी आगे नहीं बढ़ रही है, जबकि समाजवादी पार्टी को चार सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं.