Akhilesh Yadav: क्या कांग्रेस-सपा में सबकुछ ठीक नहीं, अखिलेश बोले- मैं कांग्रेस के लाइन पर नहीं बल्कि...
अखिलेश यादव ने बजट पर बड़ी बात कह दी है. कहा है कि आंध्र प्रदेश और बिहार को पैकेज दिए गए हैं. बड़ा दावा करते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि पैकेज के बल पर सरकार बनाने को इंडिया अलायंस भी है तैयार है.
लोकसभा में आम बजट पेश होते ही सियासी बवाल मच गया है. पूरा इंडिया गठबंधन एक होकर बजट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है. अखिलेश यादव भी खूब हमलावर हो रहे हैं. उन्होंने इस बजट को खोखला बताया है.
यूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक सदन में बजट को लेकर बवाल चल रहा था. अखिलेश यादव भी चुन चुन कर हमले कर रहे थे. सदन की कार्यवाही के दौरान अखिलेश यादव बिहार और आंध्र प्रदेश को मिले पैकेज पर बरस पड़े.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा सिर्फ दो राज्यों पर मोदी सरकार की मोहब्बत यूं ही नहीं है. यह पैकेज वाला प्यार यूं ही नहीं है. यह तो नजराना है सरकार बनाने का.
एनडीए पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह पैकेज सरकार चलाने के लिए मिल रहा है. इतना ही नहीं बेरोजगारी और बाढ़ को लेकर भी बड़ी बात कही है.
पत्रकार ने जब यह पूछा कि कांग्रेस कह रही है कि यह बीजेपी बचाओ बजट है. क्या आप भी इस लाइन पर हैं? तो अखिलेश यादव ने साफ कहा कि नहीं मैं उस लाइन पर नहीं हूं. उन्होंने कहा हम पैकेज की बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हम पैकेज मांगते हैं नौजवानों के लिए, लेकिन यह लोग तो पैकेज से सरकार बना रहे हैं. हम इंडिया गठबंधन वाले लोग भी पैकेज तैयार रखेंगे.