Haryana Pre Poll Survey: हरियाणा में हो जाएगा बड़ा उलटफेर? चुनाव से पहले चौंका रहे 3 सर्वे, BJP से लेकर JJP तक को कर सकते हैं सन्न!
हरियाणा में साल 2024 का विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा. पांच अक्टूबर, 2024 को वहां वोट डाले जाएंगे.
वोटों की गिनती बीजेपी शासित प्रदेश में आठ अक्टूबर, 2024 को की जाएगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे.
चुनाव से पहले हाल में तीन बड़े प्री-पोल सर्वे हुए हैं, जिनके जरिए राज्य की जनता का मूड भांपने की कोशिश हुई.
पहला 'लोक पोल' सर्वे है, जिसके हिसाब से बीजेपी को 35%-37% वोट शेयर के साथ 20-29 सीटें मिल सकती हैं.
46%-48% वोट शेयर के साथ कांग्रेस 58-65 सीटें पा सकती है, जबकि अन्य 3-5 सीटें (7%-8%) जीत सकती है.
दूसरा 'टाइम्स नाऊ-मैटराइज' का सर्वे है. वह बताता है कि इस चुनाव में बीजेपी को 37-42 सीटें मिल सकती हैं.
इसी चुनावी सर्वे के मुताबिक, हरियाणा में इस बार कांग्रेस 33-38, जेजेपी 3-8 और अन्य 7-12 हासिल कर सकती हैं.
तीसरा चुनावी सर्वे 'इंडिया टुडे' के लिए सी-वोटर ने किया, जिसका नाम 'मूड ऑफ दि नेशन' (एमओटीएन) पोल है.
यह पूछे जाने पर कि आप सरकार के काम से कितने खुश हैं? एमओटीएन सर्वे में 27% लोगों ने इसपर कहा, वे संतुष्ट हैं.
एमओटीएन सर्वे में इसी सवाल पर 44% लोगों ने खुद को असंतुष्ट और 25% लोगों ने कुछ हद तक संतुष्ट करार दिया.
सीएम नायब सिंह सैनी की परफॉर्मेंस पर प्रश्न हुआ तो 22% संतुष्ट, 40% असंतुष्ट और 19% कुछ हद तक संतुष्ट दिखे.
हरियाणा में साल 2019 में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 31, जेजेपी को 10, आईएनएलडी को 1 और अन्य को 8 सीटें मिली थीं.