कितनी होती है मच्छर की उम्र? जान लीजिए जवाब
एबीपी लाइव | 02 Sep 2024 06:10 AM (IST)
1
डेंगू और मलेरिया लोगों में बड़ी मात्रा में फैलने लगता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छरों की उम्र क्या होती है?
2
यानी एक मच्छर कितना जीता है? यदि नहीं तो चलिए आज हम इस स्टोरी में जानते हैं.
3
दरअसल अंडे देने से लेकर वयस्क बनने तक मच्छर का जीवन चक्र लगभग दो सप्ताह लंबा होता है.
4
मच्छरों के अंडे देने के बाद 24 से 72 घंटे में मच्छर अंडे से बाहर आ जाता है. आमतौर पर मादा मच्छर कुछ सप्ताह तक जिंदा रहती है.
5
जबकि नर मच्छर केवल एक सप्ताह तक ही जिंदा रहता है. हालांकि कुछ मामलों में मच्छरों का जीवन चक्र आगे पीछे हो सकता है.