Oath Ceremony: सपा सांसद ने पहले ली शपथ, फिर दिया ऐसा नारा कि सुनकर 'हिल' गए जयंत चौधरी, जानिए क्या बोले हरेंद्र मलिक
नई संसद की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुई. संसद में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद सब की नजरें पश्चिमी यूपी के एक सांसद पर अटक गईं. हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरनगर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक की, जिन्होंने बीजेपी की खाट खड़ी कर दी थी.
मुजफ्फरपुर से सपा सांसद हरेंद्र मलिक जब संसद में शपथ लेने पहुंचे तो सोशल मीडिया पर मानों सनसनी फैल गई. हरेंद्र मलिक अपने नारे की वजह से सियासी चर्चाओं में आ गए. उन्होंने कुछ ऐसा नारा दिया, जिसकी चर्चा अब हर जगह हो रही है.
सबसे पहले हरेंद्र मलिक ने शपथ ग्रहण की और उसके बाद उन्होंने नारा देते हुए कहा जय चौधरी चरण सिंह, जय नेताजी मुलायम सिंह और जय अखिलेश. उन्होंने पश्चिमी यूपी के किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह को नमन किया और उनकी विरासत में सेंधमारी का बड़ा इशारा दिया.
दरअसल, चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी अपने दादाजी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. वह खुद को जाटों का सबसे बड़ा नेता बताते हैं और अपने दादा का नाम लेकर उनके नक्शे कदम पर चलने का दावा करते हैं.
संसद भवन में शपथ ग्रहण के बाद दिए इस नारे के बाद हरेंद्र मलिक ने चरण सिंह की विरासत पर दावेदारी पेश कर दी है. उन्होंने खुद को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का सच्चा सिपाही बताया. हरेंद्र मलिक ने हमेशा कहा है कि चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढ़ने वाला दल आरएलडी नहीं है.