Baranagar By-Election: ममता बनर्जी ने इस बिंदास एक्ट्रेस को दिया टिकट, बुलेट से बोल्डनेस तक हर पैमाने पर हैं फिट, देखें तस्वीरें
पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर लोकसभा चुनाव के साथ दो विधानसभा सीटों (भगवानगोला और बड़ानगर) पर भी उपचुनाव होंगे. बरानगर से सयंतिका बनर्जी तो भगवानगोला से रेयात हुसैन सरकार को टिकट मिला है. तापस रॉय के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण बरानगर में उपचुनाव हो रहा है.
बरानगर सीट पर सयंतिका के सामने बीजेपी के सजल घोष होंगे. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए घोष जीत को लेकर आश्वस्त हैं लेकिन इस सीट से 2021 में टीएमसी उम्मीदवार को जीत मिली थी.
सयंतिका को बांकुड़ा लोकसभा सीट से टिकट मिलने की चर्चा थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर सयंतिका ने कहा था कि वह हमेशा पार्टी के संपर्क में हैं. पार्टी उन्हें लोकसभा टिकट न देने की जानकारी दे सकती थी.
सयंतिका ने यह भी कहा था कि उन्होंने बांकुरा लोकसभा क्षेत्र से संबंधित 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिए काम किया है. वह हाल ही में शादी की अफवाह के चलते चर्चा में आई थीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बारे में सफाई भी दी थी.
2021 विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने सयंतिका को बांकुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन उन्हें बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
सयंतिका साल 2012 में बंगाली फिल्म आवारा के जरिए चर्चा में आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल रही थी. वह कई डांस शो में भी नजर आ चुकी हैं. 2018 बंगाल यूथ अवॉर्ड में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया था.