डिप्टी कलेक्टर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से पहले करें रजिस्ट्रेशन
अभियान के जरिए 90 पद भरे जाएंगे. जिनमें डिप्टी कलेक्टर के 16 पद, पुलिस उपाधीक्षक (श्रेणी-1) के 23 पद, सहायक आयुक्त (वाणिज्यिक कर) के 14 पद, सहकारी समितियों के उप रजिस्ट्रार के 21 पद, सहायक निदेशक ग्रामीण विकास के 14 पद, जिला रोजगार अधिकारी और जिला अधिकारी (अग्निशमन एवं बचाव सेवाएं) का 1-1 पद भरा जाएगा.
पात्रता से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.
इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 जुलाई 2024 को होगा. एग्जाम सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगा.
प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि मेंस परीक्षा के लिए 200 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.
आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल 2024 तय की गई है. जबकि सुधार विंडो 2 मई को खुलेगी और 4 मई 2024 को बंद हो जाएगी.