Delhi Election Results 2025: 'राजाजी ऐसी चाल चले कि पार्टी ही खत्म हो गई' अवध ओझा की हार के बाद ऐसे ट्रोल कर रहे लोग
आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को इस चुनाव में हार मिली है, जिसमें से एक अवध ओझा भी हैं. पार्टी ने पटपड़गंज सीट से ओझा को उम्मीदवार बनाया था, जहां उन्हें हार मिली है. ऐसे में लोग उनके 'राजा बनने' वाले बयान का खूब मजाक बना रहे हैं.
अवझ ओझा के इस चुनाव में हारने के बाद सोशल मीडिया पर उनका पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि राजा कैसे होते हैं. ऐसे में लोग उनके इस बयान को याद कर रहे हैं और इसके मीम्स बना रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Prayag नाम के यूजर ने एक मीम शेयर करते हुए लिखा कि बन गए राजा... इस मीम पर अवध ओझा की फोटो दिखाई दे रही है, जिसमें लिखा है कि माया मिली ना राम...
Aditya Pratap Singh ने एक्स पर लिखा कि मित्रो ...राजा घोड़े की चाल चलता है, ऐसा चुनाव लड़ो की पार्टी ही खत्म हो जाये, फिर पार्टी दफ़्तर में ही नेता बनने की कोचिंग खोल दो..
एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने आप उम्मीदवार की हार पर लिखा कि राजा को हार-जीत से फर्क नहीं पड़ता है. अजय नाम के यूजर ने लिखा कि जब आप को पता हो कि जमानत जब्त होगी फिर भी आप चुनाव लड़े, राजा का व्यक्त्तिव यही होता हैं.
त्रिपाठी स्पीक्स नाम के एक्स प्लेटफॉर्म से लिखा गया कि अवध की आन ,बान, शान बाहुबली अध्यापक अवध ओझा जी के लिए आप सभी समर्थक प्रार्थना करें.