Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली की 11 मुस्लिम बहुल सीटों पर BJP ने चौंकाया! एक क्लिक में जानें किसने मारी बाजी?
बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के गोपाल राय ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 वोट के अंतर से हराया. वहीं, कांग्रेस के मोहम्मद इशराक खान तीसरे स्थान पर रहें.
बल्लीमारान सीट पर भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार इमरान हुसैन ने जीत हासिल की है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी कमल बागड़ी को 29823 वोट के अंतर से हरा दिया है.
चांदनी चौक विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के पुनरदीप सिंह 16572 वोट के अंतर से जीत गए हैं. यहां पर बीजेपी के सतीश जैन दूसरे और कांग्रेस के मुदित अग्रवाल तीसरे नंबर पर रहें.
गांधीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के अरविंदर सिंह लवली 12748 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नवीन चौधरी (दीपू) को हराया.
करावल नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के कपिल मिश्रा ने चुनाव में जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनोज कुमार त्यागी को 23355 वोट के अंतर से मात दी.
किराड़ी विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के अनिल झा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के बजरंग शुक्ला को 21871 वोट से हरा दिया. कांग्रेस के राजेश कुमार गुप्ता तीसरे नंबर पर रहे.
मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के आले मोहम्मद इकबाल ने 42724 वोट से जीत हासिल की है. यहां बीजेपी उम्मीदवार दीप्ति इंदौरा दूसरे और कांग्रेस के आसिम अहमद खान तीसरे नंबर पर रहे.
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने 17578 वोटों से जीत हासिल की. यहां पर आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान दूसरे और एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन तीसरे स्थान पर रहे.
ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान ने 36295 वोटों से जीत हासिल की. एआईएमआईएम के शिफा उर रहमान खान दूसरे स्थान पर रहें.
सीलमपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के चौधरी जुबैर अहमद ने 42477 वोटों से जीत हासिल की. बीजेपी के अनिल कुमार शर्मा (गौर) दूसरे स्थान पर रहें.
सीमापुरी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के वीर सिंह धींगान आगे चल रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, अंतिम राउंड की गिनती चल रही है और धींगान अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की कुमारी रिंकू से 10368 वोटों से आगे हैं.