Chhattisgarh Legislative Election: छत्तीसगढ़ की VIP सीटें, जहां बीजेपी-कांग्रेस ने झोंक दी पूरी ताकत, देखें
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की वोटिंग 7 और 17 नवंबर को होगी. 90 सीट के विधानसभा चुनाव दो चरण में कराए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से उनके भतीजे विजय बघेल भी चुनाव लड़ रहे हैं.
भाजपा से तीन बार मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह 2003 से 2018 तक तीन बार छत्तीसगढ़ के सीएम रहे हैं.
अंबिकापुर विधानसभा सीट से छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव चुनाव लड़ रहे हैं. वह इस सीट से मौजूदा विधायक हैं.
अंबिकापुर सीट पर टीएस सिंह देव के खिलाफ बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. राजेश अग्रवाल इस सीट के लिए नए हैं.
राजनांदगांव सीट से कांग्रेस की ओर से गिरीश देवांगन पहली बार मैदान में हैं. गिरीश छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के चेयरमैन हैं. वह भूपेश बघेल का क्लासमेट भी हैं.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सासंद दीपक बैज चित्रकोट सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. यहां उन्हें टक्कर देने के लिए बीजेपी से विनायक गोयल को उतारा गया है.
चित्रकोट सीट की बस्तर मंडल में पड़ती है. ये आदिवासी बाहुल्य इलाका है. जल प्रपातों की वजह से चित्रकोट मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर है.