मिजोरम की वो हॉट सीटें, जिनपर सबकी निगाह, एक क्लिक में देखें
मिजोरम में मंगलवार (7 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हैं.
मिजोरम में 40 सीटों पर चुनाव लड़े जाने हैं, लेकिन 4 सीटें ऐसी हैं जिनपर सबकी नजर बनी हुई है.
इस लिस्ट में पहली सीट आइजोल-पूर्व-I है. इस सीट पर मिजोरम के मौजूदा सीएम जोरमथांगा चुनाव लड़ेंगे.
आइजोल-पूर्व-I सीट पर सीएम जोरमथांगा के खिलाफ जोरम पीपुल्स मूवमेंट के उपाध्यक्ष लालथनसांगा चुनाव में ताल ठोकेंगे.
सेरछिप विधानसभा सीट से जोरम नेशनलिस्ट पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालडुहोमा चुनाव लड़ रहे हैं. वह इस सीट पर वर्तमान विधायक हैं. उनका मुकाबला एमएनएफ पार्टी के नवागंतुक जे. माल्सावमज़ुअल वानचावंग और कांग्रेस उम्मीदवार आर. वानलालट्लुआंगा से है.
हच्छेक विधानसभा सीट भी मिजोरम की हॉट सीट मानी जा रही है. यहां से राज्य के मौजूदा खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयटे और कांग्रेस विधायक लालरिंडिका राल्टे की बीच मुकाबला होगा.
आइजोल पश्चिम-III सीट भी मिजोरम की चर्चित सीटों में से एक है. इस सीट पर मिजोरम नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होगी.
आइजोल पश्चिम-III सीट पर मौजूदा विधायक वी.एल जैथनजामा और मिजोरम कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता आमने-सामने होंगे. मिजोरम नेशनल फ्रंट के उम्मीदवार के. सॉमवेला भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.